राजस्थान कांग्रेस में भारी सियासी उठापटक की संभावनाओं के बीच गहलोत सरकार ने 14 RAS अधिकरियों के किए तबादले, सरकार के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश, कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार RAS अल्पा चौधरी को बनाया सचिव, राजस्थान आवासन मंडल जयपुर, RAS संचिता विश्नोई को संयुक्त शासन सचिव UDH, आवासन विभाग जयपुर, RAS परशुराम धानका को राजस्व अपील अधिकारी भरतपुर, RAS हेमंत स्वरूप माथुर को अति. निदेशक (प्रशासन) HCM रीपा बीकानेर, वीरेन्द्र कुमार वर्मा को रजिस्ट्रार राजस्थान तकनीकी विश्विद्यालय कोटा, दलवीर सिंह को विशेषाधिकारी राजस्थान आवासन मंडल जयपुर, सन्तोष कुमार मीणा को उप निबंधक, राजस्व मंडल अजमेर, दिनेश कुमार मंडोवरा को बनाया महाप्रबंधक राजस्थान राज्य सहकारिता जनजाति क्षेत्र विकास फेडरेशन लिमिटेड