satish poonia on gehlot
satish poonia on gehlot

राइट टू हेल्थ बिल पर सरकार व डॉक्टर्स के बीच गतिरोध बरकरार, अब डॉक्टर्स के हित में खुलकर बोले आमेर विधायक व पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, कहा अशोक गहलोत सरकार को संजीदगी से करनी चाहिए डॉक्टर्स से बात, चिकित्सा व स्वास्थ्य एक ऐसा क्षेत्र है जहां 24 घंटे सेवाओं की होती है आवश्यकता, किसी सरकार को किसी समस्या के समाधान की दिशा में अहंकार नहीं समाधानी की तरफ बढ़ना चाहिए आगे, जो गतिरोध था पिछले अरसे से वह लगातार रहा बरकरार, सरकार ने कोशिश नहीं की इस माहौल को भांपने की जिससे यह गतिरोध चला गया इतने चरम पर, जिसका आज नहीं दिख रहा कोई समाधान, चिकित्सा सुविधाएं ठीक मिले इस पर हम सब है एकमत, लेकिन सरकार को संजीदगी से डॉक्टर्स की समस्याओं को सुनकर उन पहलुओं पर होना चाहिए था समाधान, अंततः इतना लंबा समय बीत जाने के बाद दोनों ही पक्षों के बीच में दिख रहे है नाराजगी के स्वर, अभी भी वक्त है सरकार को डॉक्टर से संजीदगी से बात करने की है आवश्यकता, लिहाजा बिल पेश हो गया और पास हो गया, कानून के रूप में आ गया सामने, सीएम अशोक गहलोत इस बात की ब्रांडिंग जरूर करेंगे कि देश में सबसे पहले उन्होंने लागू किया राइट टू हेल्थ, किन परिस्थितियों में लागू किया उन सभी पक्षों पर दिया जाना चाहिए ध्यान

Leave a Reply