गहलोत सरकार ने ऊर्जा विभाग में 2370 पदों पर निकाली भर्ती, 24 फरवरी से भरे जाएंगे आवेदन: 24 फरवरी को आने वाले बजट से पहले गहलोत सरकार ने बेरोजगारों के लिए की बड़ी घोषणा, प्रदेश की पांचों बिजली कम्पनियों (उत्पादन निगम, प्रसारण निगम, जयपुर, अजमेर, जोधपुर विद्युत वितरण निगम) में 2370 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा, इसके लिए 24 फरवरी से ऑनलाइन भरे जाएंगे आवेदन, इन पदों में इंजीनियर के अलावा लेखाधिकारी, स्टेनोग्राफर, सूचना सहायक और लिपिक सहित अन्य पदों पर भी की जाएगी भर्ती, पांचो बिजली कंपनियों में सहायक अभियन्ता के 39, लेखा अधिकारी के 11, कार्मिक अधिकारी के 06, सहायक कार्मिक अधिकारी के 11, कनिष्ठ विधि अधिकारी के 13, कनिष्ठ अभियन्ता के 946, कनिष्ठ लेखाकार के 313, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 27, स्टेनोग्राफर के 38, सूचना सहायक के 46 और कनिष्ठ सहायक, वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के 920 पदों सहित कुल 2370 पदों पर की जाएगी भर्ती
RELATED ARTICLES