REET पेपरलीक मामले में गहलोत सरकार ने खुद को बचाने के लिए जारौली को दी क्लीनचिट- राठौड़ीवार: REET पेपरलीक मामले में पूर्व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली को SOG की ओर से क्लीन चिट मिलने के बाद प्रदेश की सियासत में आया उबाल, भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के बाद अब उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहा- राज्य सरकार अपने अधीन एजेंसियों का किस तरह बेजा इस्तेमाल कर रही है उसका प्रत्यक्ष प्रमाण, रीट पेपर लीक मामले में SOG द्वारा RBSE के पूर्व अध्यक्ष डीपी जारोली को क्लीनचिट देने से दिख रहा है साफ, यक्ष प्रश्न यह है कि इस प्रकरण में जारोली निर्दोष थे तो उन्हें क्यों किया बर्खास्त? शिक्षा संकुल में प्राइवेट लोगों की तैनाती में जारोली थे मुख्य सूत्रधार, स्वयं जारोली ने दिया था राजनीतिक संरक्षण में पेपर लीक होने व खुद को बलि का बकरा बनाये जाने का बयान, 26 लाख युवाओं के भविष्य से जुड़े रीट मामले के तार जा रहे हैं मंत्रिमंडल तक, इसीलिए सरकार बचा रही है खुद को, इससे पहले डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने भी उठाए थे सवाल

img 20220708 wa0112
img 20220708 wa0112
Google search engine