गहलोत सरकार ने निभाया गुर्जरों से किया वादा- मृतक आश्रितों को दी सरकारी नौकरी: बीती 31 अक्टूबर को गहलोत सरकार और गुर्जरों के बीच हुआ था समझौता, गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी सहित अन्य मांगों को लेकर बनी थी सहमति, एक-एक कर सभी समझौतों को पूरा करने में जुटी गहलोत सरकार, जिसके चलते आंदोलन के दौरान घायल और बाद में मृत्यु हुई कैलाश गुर्जर, मानसिंह गुर्जर और बद्री गुर्जर के आश्रितों को दे दी गई है सरकारी नौकरी, इससे पहले इनके परिजनों को दी गई थी आर्थिक सहायता भी, ऐसे में तीनों आश्रितों को सरकारी नौकरी के साथ-साथ ₹5,00,000 का दिया जा चुका है मुआवजा भी, राज्य सरकार ने योग्यता के आधार पर 2 आश्रितों को बनाया कनिष्ठ सहायक और 1 को चतुर्थ कर्मचारी, नौकरियों को लेकर स्वशासन विभाग ने जारी कर दिए हैं आदेश