नागौर में हुई गैंगवार-हत्या की घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तमाचा- भाकर का गहलोत पुलिस पर कटाक्ष: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सोमवार को नागौर कोर्ट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी की दिनदहाड़े कर दी गई हत्या, वारदात को अंजाम देकर बदमाश चंद मिनटों में ही हो गए मौके से फरार, दिनदहाड़े कोर्ट के बाहर हुई इस घटना से पूरे शहर में फ़ैल गई सनसनी, नागौर में हुई इस गैंगवार को लेकर अब विपक्ष के साथ साथ सत्ताधारी पार्टी के विधायक भी प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठा रहे हैं सवाल, पायलट समर्थक एवं लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने ट्वीट कर कहा- ‘आज नागौर कोर्ट परिसर में हुई गैंगवार और उसमें हुई एक व्यक्ति की हत्या प्रदेश की कानून व्यवस्था पर है तमाचा, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करें तथा खुफिया तंत्र को सक्रिय कर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर करें काम, जिससे प्रदेश के आम नागरिकों का पुलिस की कानून व्यवस्था पर बना रहे विश्वास’

नागौर गैंगवार से गरमाई सियासत
नागौर गैंगवार से गरमाई सियासत
Google search engine