CM गहलोत के ‘निकम्मे’ वाले बयान पर गजेंद्र सिंह का पलटवार- शायद पचा नहीं पा रहे हैं लोकसभा की हार: ERCP के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को कहा ‘निकम्मा’, तो अब सीएम गहलोत के बयान पर आया गज्जू बना का पलटवार, शेखावत ने एक दोहे के जरिए जवाब देते हुए कहा- बोली एक अनमोल है, जो कोई बोलै जानि, हिये तराजू तौलि के, तब मुख बाहर आनि, ‘गहलोत जी’ की जुबां में मेरे लिए तो है बुरा ही बुरा, हर बार लगता है वे इससे बुरा न कहेंगे लेकिन अगली बार कह जाते हैं पहले से ज्यादा बुरा, शायद जोधपुर की जनता का लोकसभा चुनाव में मुझे दिया प्रचंड आशीर्वाद वो पचा नहीं पा रहे हैं आज तक, ‘निकम्मा’ तो शायद उनका प्रिय शब्द है, मुझसे पहले अपनी पार्टी के ही एक युवा नेता को भी कह चुके हैं, शायद युवाओं से चिढ़ ही है उनको, चाहे अपनी पार्टी में हों या विपक्ष में, हर आगे बढ़ने वाले युवा से कष्ट है उनको, भाषण का समापन सारांश से किया जाता है और सीएम साहब ने वह मुझे कर दिया समर्पित, मैं तो यही कहूंगा आपकी भाषा और भावना आपको ही मुबारक’
RELATED ARTICLES