Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़राहुल गांधी के बयान वाली फेक न्यूज को वायरल करने पर राज्यवर्धन...

राहुल गांधी के बयान वाली फेक न्यूज को वायरल करने पर राज्यवर्धन सहित अन्य BJP नेताओं पर केस दर्ज: राहुल गांधी के बयान को एक चैनल द्वारा गलत परिपेक्ष्य में प्रसारित करने और उसे बीजेपी नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले ने पकड़ा तूल, शहर के बनीपार्क थाने में राजस्थान कांग्रेस सचिव राम सिंह कस्वा ने दर्ज करवाया मामला, भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित कुछ अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज कराया है मामला, शुक्रवार रात एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल ने राहुल गांधी से सम्बंधित चलाया एक वीडियो, जिसमें दावा किया गया कि राहुल ने उदयपुर के हत्यारों को माफ करते हुए उन्हें कहा ‘बच्चा’, और उन्हें छोड़ देने की बात भी कही, जबकि सच्चाई यह है कि राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड स्थित उनके कार्यालय पर दो दिन पहले किए गए हमले के संदर्भ में की थी यह टिप्पणी, जिसे चैनल ने उदयपुर की घटना से जोड़कर कर दिया था पेश, हालांकि, चैनल ने तो दूसरे दिन शनिवार को अपनी इस खबर पर दो बार कर दिया खेद भी व्यक्त, लेकिन राज्यवर्धन सिंह सहित कुछ पढ़े-लिखे भाजपा नेताओं तब भी नहीं हटाया इसे अपने पेज से

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
CM गहलोत के ‘निकम्मे’ वाले बयान पर गजेंद्र सिंह का पलटवार- शायद पचा नहीं पा रहे हैं लोकसभा की हार: ERCP के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को कहा ‘निकम्मा’, तो अब सीएम गहलोत के बयान पर आया गज्जू बना का पलटवार, शेखावत ने एक दोहे के जरिए जवाब देते हुए कहा- बोली एक अनमोल है, जो कोई बोलै जानि, हिये तराजू तौलि के, तब मुख बाहर आनि, ‘गहलोत जी’ की जुबां में मेरे लिए तो है बुरा ही बुरा, हर बार लगता है वे इससे बुरा न कहेंगे लेकिन अगली बार कह जाते हैं पहले से ज्यादा बुरा, शायद जोधपुर की जनता का लोकसभा चुनाव में मुझे दिया प्रचंड आशीर्वाद वो पचा नहीं पा रहे हैं आज तक, ‘निकम्मा’ तो शायद उनका प्रिय शब्द है, मुझसे पहले अपनी पार्टी के ही एक युवा नेता को भी कह चुके हैं, शायद युवाओं से चिढ़ ही है उनको, चाहे अपनी पार्टी में हों या विपक्ष में, हर आगे बढ़ने वाले युवा से कष्ट है उनको, भाषण का समापन सारांश से किया जाता है और सीएम साहब ने वह मुझे कर दिया समर्पित, मैं तो यही कहूंगा आपकी भाषा और भावना आपको ही मुबारक’
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img