राहुल गांधी के बयान वाली फेक न्यूज को वायरल करने पर राज्यवर्धन सहित अन्य BJP नेताओं पर केस दर्ज: राहुल गांधी के बयान को एक चैनल द्वारा गलत परिपेक्ष्य में प्रसारित करने और उसे बीजेपी नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले ने पकड़ा तूल, शहर के बनीपार्क थाने में राजस्थान कांग्रेस सचिव राम सिंह कस्वा ने दर्ज करवाया मामला, भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित कुछ अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज कराया है मामला, शुक्रवार रात एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल ने राहुल गांधी से सम्बंधित चलाया एक वीडियो, जिसमें दावा किया गया कि राहुल ने उदयपुर के हत्यारों को माफ करते हुए उन्हें कहा ‘बच्चा’, और उन्हें छोड़ देने की बात भी कही, जबकि सच्चाई यह है कि राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड स्थित उनके कार्यालय पर दो दिन पहले किए गए हमले के संदर्भ में की थी यह टिप्पणी, जिसे चैनल ने उदयपुर की घटना से जोड़कर कर दिया था पेश, हालांकि, चैनल ने तो दूसरे दिन शनिवार को अपनी इस खबर पर दो बार कर दिया खेद भी व्यक्त, लेकिन राज्यवर्धन सिंह सहित कुछ पढ़े-लिखे भाजपा नेताओं तब भी नहीं हटाया इसे अपने पेज से

img 20220703 090341
img 20220703 090341
Google search engine