केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप पर कसा तंज, ट्वीट कर कहा- सीएम साहब पीतल पर पॉलिश चढ़ाने से वो सोना नहीं हो जाता, विभागों में है हड़ताल, फिर भी सीएम गहलोत को करना है प्रचार, गहलोत सरकार प्रशासन का दुरुपयोग कर फेल योजनाओं को सफल बताकर वोट मांगने की कर रही है तैयारी, आहत का सच छुपाने के लिए यह राहत का है ड्रामा