मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजना का पहले दिन ज़बरदस्त रेस्पॉन्स, आज से प्रदेशभर में शुरू हुए महंगाई राहत कैम्पों को मिला जबरदस्त रेस्पॉन्स, सीएम गहलोत ने आज सुबह जयपुर के महापुरा में किया था महंगाई राहत कैम्प का उदघाटन, राहत कैम्प के पहले दिन आज शाम 5 बजे तक 13 लाख से ज्यादा लोगों ने प्रदेशभर में किए रजिस्ट्रेशन, अभी तक हुए कुल 13 लाख 51 हज़ार 145 रजिस्ट्रेशन, कुल 3 लाख 2 हज़ार 230 परिवार रजिस्टर्ड, गैस सिलेंडर योजना में 1,13,677 रजिस्ट्रेशन, 100 यूनिट बिजली में 2,03,090 रजिस्ट्रेशन, दो हज़ार यूनिट बिजली में 15 हज़ार 202 रजिस्ट्रेशन, फ्री राशन में 2,26,020 रजिस्ट्रेशन, मनरेगा अतिरिक्त रोजगार में 54 हज़ार 580 रजिस्ट्रेशन, शहरी रोजगार के लिए 23 हज़ार 135 रजिस्ट्रेशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 93 हज़ार 496 रजिस्ट्रेशन, कामधेनु पशु बीमा योजना में 94 हज़ार 32 रजिस्ट्रेशन, चिरंजीवी 25 लाख बीमा में 2 लाख 64 हज़ार 919 रजिस्ट्रेशन, 10 लाख के दुर्घटना बीमा में 2 लाख 63 हज़ार 445 रजिस्ट्रेशन