कांग्रेस सरकार गिराने के सीएम गहलोत और धारीवाल के आरोपों पर गजेंद्र सिंह का पलटवार, कही ये बड़ी बात: यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के सचिन पालयट और गजेंद्र शेखावत द्वारा कांग्रेस सरकार गिराने के षड्यंत्र वाले बयान पर अब खुद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया पलटवार, कहा- ‘यदि धारीवाल इस बात के गवाह हैं और ACB में इसकी गवाही दे सकते हैं तो फिर ACB को शेखावत और पायलट को करना चाहिए गिरफ्तार, धारीवाल हो या सीएम गहलोत केवल बयान को तोड़ मरोड़ कर अपने हित में पेश करने का करते हैं काम, सीएम गहलोत ने मेरे जिस बयान को लेकर यह बात कही वह केवल अपना राजनीतिक हित साधने मात्र था, जबकि मेरा बयान किस परिपेक्ष में था और उसे कांग्रेस के नेता किस परिपेक्ष में ले गए वो है अलग बात,’ वहीं शेखावत ने यह भी कहा कि पूर्व में भी ACB ने वॉइस रिकॉर्डिंग के लिए संबंधित कोर्ट में लगाया था मामला, जिसे साल 2021 में ही कोर्ट ने कर दिया था खारिज, कोर्ट के उसी निर्णय के खिलाफ वापस कोर्ट में लगाया गया है मामला, उस पर कोर्ट ने केवल मुझे अपनी बात और पक्ष रखने के लिए कहा है, जबकि एसीबी का कोई नोटिस मुझे नहीं मिला

'...मुझे नहीं मिला ACB का कोई नोटिस'
'...मुझे नहीं मिला ACB का कोई नोटिस'
Google search engine