फ्लोर टेस्ट से पहले गोवा शिफ्ट होगा शिंदे गुट तो वहीं पवार व भुजबल हुए कोरोना पॉजिटिव, सरकार पहुंची SC: महाराष्ट्र में भाजपा की मांग पर गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विश्वास मत के एकमात्र एजेंडे के साथ 30 जून को बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र, जिसमें फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही किसी भी स्थिति में शाम 5 बजे तक की जाएगी समाप्त, हालांकि ठाकरे सरकार गवर्नर के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की कर रही है तैयारी, इसी बीच एनसीपी विधायक अजीत पवार और छगन भुजबल हो गए हैं कोरोना पॉजिटिव, ऐसे में ये दोनों विधायक नहीं हो सकेंगे फ्लोर टेस्ट में शामिल, वहीं फ्लोर टेस्ट के लिए गुवाहाटी से मुम्बई आने वाला बागी विधायकों का शिंदे गुट अब पहले एक दिन के लिए गोवा में होगा शिफ्ट, गोवा के ताज कन्वेंशन होटल में की गई है सभी बागी विधायकों की ठहरने की व्यवस्था, उनके लिए यहां बुक किए गए हैं 71 कमरे, एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों के आज शाम साढ़े चार बजे तक गोवा पहुंचने की है उम्मीद, शिंदे गुट 30 जून को विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए गोवा से ही होगा मुंबई रवाना