जैसे मकड़ी बिछाती है जाल, वैसे ही गडकरी ने पूरे देश में बिछा दिया है सड़कों का जाल- भाजपा सांसद: विपक्ष ने लोकसभा में सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की, इस मुद्दे की चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद तापिर गाव ने सड़क निर्माण के लिये की मोदी सरकार की जमकर तारीफ, तापिर ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बताया देश में सड़कों का जाल बिछाने वाला ‘स्पाइडरमैन’, लोकसभा में ‘वर्ष 2022-23 के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के लिए नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों’ पर चर्चा के दौरान भाजपा के तापिर गाव ने कहा- ‘मैंने नितिन गडकरी का नाम रख दिया है ‘स्पाइडरमैन’ क्योंकि जैसे मकड़ी बिछा देती है जाल, उसी तरह गडकरी ने देश में बिछा दिया है सड़कों का जाल, मोदी है तो मुमकिन है, गडकरी है तो मुमकिन है, मैं आशा करता हूं कि ‘स्पाइडरमैन’ जिस गति से सड़कें बना रहे हैं, उसे आगे बढ़ाते रहेंगे, देश और पूर्वोत्तर इसी तरह बढ़ता रहेगा आगे’

गडकरी ने पूरे देश में बिछा दिया है सड़कों का जाल- भाजपा सांसद
गडकरी ने पूरे देश में बिछा दिया है सड़कों का जाल- भाजपा सांसद
Google search engine