अवमानना मामले में भगोडे विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 4 माह कारावास और 2000 जुर्माने की सजा: सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की अवमानना के मामले भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को सुनाई 4 महीने कारावास की सजा और साथ में लगाया 2000 रुपए जुर्माना भी, विजय माल्या को 2017 में ही सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के मामले में दे दिया था दोषी करार, SBI के नेतृत्व वाले बैंकों के संघ द्वारा दायर एक मामले में अदालत के आदेशों का उल्लंघन करते हुए अपने बच्चों को 40 मिलियन अमरीकी डालर हस्तांतरित करने का दोषी पाया गया था माल्या को, जिस पर आज सुनाई गई है सजा, केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट से की थी इस मामले में विजय माल्या को अधिकतम सजा दिए जाने की मांग, केंद्र ने कहा था कि माल्या ने न सिर्फ विदेशी खातों में पैसे ट्रांसफर करने को लेकर अदालत को गलत जानकारी दी, बल्कि पिछले 5 साल से कोर्ट में पेश न होकर आदेशों की अवमानना भी, सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी को 4 सप्ताह के भीतर ब्याज के साथ 40 मिलियन अमेरिकी डालर वापस जमा करने के दिए आदेश, ऐसा नहीं रहने पर की जाएगी विजय माल्या की संपत्तियों की कुर्की

img 20220711 112240
img 20220711 112240
Google search engine