Politalks.News/Rajasthan/PoliticsonERCP. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मध्यनजर प्रदेश का सबसे बड़ा सियासी मुद्दा बन चुकी राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना (ERCP) को लेकर सूबे की सियासत अपने उफान पर है. रविवार को जहां एक तरफ पत्रकार वार्ता के दौरान गहलोत सरकार के मंत्रियों ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए जरूरत पड़ने पर लाखों लोगों के साथ कांग्रेस दिल्ली कूच करने तक की घोषणा कर दी, तो, वहीं, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार और उसके मुखिया राजनीतिक लाभ के लिए 13 जिलों के लोगों का कंठ सुखा रही है. वहीं गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी ने पलटवार करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत पर ईआरसीपी के मामले में केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा को नीचा दिखाने का आरोप लगाया.
सबसे पहले बात करें कांग्रेस के दिग्गजों कि तो, बीते रोज रविवार को देर शाम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए कांग्रेस नेताओं ने ईआरसीपी मामले में केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस परियोजना (ERCP) में रोड़ा इसलिए बन रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को उसका हक दिलाने के लिए इस योजना के साथ खड़े हैं. कांचे व्यास के अनुसार शेखावत को ऐसा लगता है कि गहलोत जैसे बड़े कद के नेता के सामने बोलेंगे, तो उनका भी बीजेपी में कद बढ़ेगा. खाचरियावास ने कहा प्रदेश में भाजपा के सभी सांसद इस मामले में केंद्र सरकार के सामने बोलने का साहस नहीं दिखा पा रहे. राजस्थान के भाजपा सांसदों को इस मामले में अपना पक्ष जनता के सामने रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: कौन क्या कहता है यह जनता सब देख सुन रही है, मेरा लक्ष्य 25 साल के मिथक को तोड़ना है- पायलट
वहीं पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार में जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने इस परियोजना को लेकर केंद्र सरकार पर दलगत राजनीति करने का आरोप लगाया. जोशी ने कहा साल 2017 में राजस्थान सरकार ने इसकी डीपीआर बनाकर केंद्र को भेजी तब भाजपा की सरकार थी और साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में सार्वजनिक रूप से अपने कार्यक्रमों में इस प्रोजेक्ट को लेकर खूबियां गिनाई. जोशी ने कहा क्या तब प्रधानमंत्री को प्रोजेक्ट की डीपीआर में खामियां दिखाई नहीं दी. जोशी के अनुसार डीपीआर में कोई खामी है ही नहीं और जो आपत्ति केंद्र सरकार लगा रही है, वो भी निराधार है. जोशी ने कहा कि साल 2018 में चुनाव के दौरान राजस्थान में भाजपा की सरकार चली गई. इसीलिए अब केंद्र सरकार राजस्थान के इस महत्वपूर्ण योजना (ERCP) में रोड़ा अटका रही है.
गजेंद्र सिंह शेखावत पर पलटवार करते हुए महेश जोशी ने कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सच्चे हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह कहलवा दें कि उन्होंने अजमेर और जयपुर में अपने कार्यक्रम के दौरान इस प्रोजेक्ट की खूबिया नहीं गिनाई थीं. जोशी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री शेखावत के इशारे पर ही केंद्रीय जल संसाधन विभाग के सचिव पंकज कुमार ने राजस्थान को इस योजना पर काम बंद करने के लिए लिखा है. महेश जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय परियोजना (ERCP) घोषित किया नहीं. लिहाजा यह राज्य की परियोजना है और उस नाते से केंद्र सरकार इस बारे में कोई दिशा-निर्देश नहीं दे सकती.
यह भी पढ़ें: ‘सुप्रीम’ सुनवाई से पहले आदित्य ठाकरे को छोड़कर शिवसेना के 53 विधायकों को मिला नोटिस, जानें क्यों
वहीं इससे पहले रविवार को ही सिरोही जिले के माउन्ट आबू में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार अपने मुखिया के साथ मिलकर राजनीतिक लाभ के लिए 13 जिलों के लोगों के प्यासे कंठों के साथ खिलवाड़ कर रही है और एक गलत स्टैण्ड लेकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैं राज्य सरकार से आग्रह कर रहा हूं कि सही कागज उठाकर देखें और सही डीपीआर बनाकर भेजें ताकि निश्चित समय में यह परियोजना (ERCP) पूरी हो. इसके लिए भारत सरकार तैयार है. मुख्यमंत्री के निकम्मा वाले बयान पर शेखावत ने कहा कि जो भाषा और जो भाव है उनका है, वह उन्हीं को मुबारक हो. युवाओं को लेकर उनके मन में जो कुंठा है वह कई बार उनके बयानों और भाव से प्रदर्शित हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देश की संसद के बनाए गए संविधान को चुनौती दे रहे हैं. इसके साथ ही ERCP को लेकर 10 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि हम सब देख रहे हैं कि आज प्रशिक्षण वर्ग हो रहा है जिसमें पार्टी के राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव में मिली जिम्मेदारी की भी अलग व्यस्तता है. कार्यक्रम स्थगित नहीं किया गया है पोस्टपोन किया गया है. नई तिथि आएगी फिर भाजपा के लोग जुटेंगे, फिर हम बात करेंगे और सच को सच साबित करेंगे.