अब से हर विधायक को महीने में एक बार करना होगा इंदिरा रसोई में भोजन- सीएम गहलोत का बड़ा फैसला: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, इंदिरा रसोई योजना को लेकर सीएम गहलोत ने आज CMO में ली अहम बिथाक, सीएम गहलोत की अध्यक्षता में हुई रिव्यू बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय, सीएम गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा- ‘राजस्थान में हर माह एक विधायक किसी भी दिन जाकर इन्दिरा रसोई में खाएंगे खाना, इससे भोजन की गुणवत्ता भी बनी रहेगी और हो जाएगा निरीक्षण भी, यह महत्वपूर्ण निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि आम जन को यह भरोसा हो कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण, पौष्टिक भोजन मिलता रहेगा,’ उल्लेखनीय है कि राजस्थान में जरूरतमंद लोगों को 8 रुपये में शुद्ध, ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है इंदिरा रसोई योजना, जिसमें रोजाना बड़ी संख्या में लोग करते हैं भोजन, इस पर सालाना 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का है प्रावधान