पंजाब में 1 सितंबर से 51 लाख परिवारों को फ्री बिजली, 45 दिन में 6000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती: देशभर में जारी फ्री रेवड़ी पॉलिटिक्स के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की सूबे के 51 लाख परिवारों को 1 सितंबर से फ्री बिजली देने की घोषणा, सीएम मान ने शुक्रवार को 66 केवी बुटारी-ब्यास लाइन आमजन को समर्पित करते हुए कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी समाज के हर वर्ग को प्रति बिलिंग साइकिल में देगी 600 यूनिट मुफ्त बिजली, ऐसे में प्रदेश के 74 लाख परिवारों में से 51 लाख परिवारों का बिजली का बिल आएगा और शून्य रुपए, क्योंकि प्रदेश के 51 लाख परिवारों का बिजली का बिल आता है 600 यूनिट के नीचे, सीएम मान ने दावा किया कि उनकी सरकार आने के बाद पहली बार राज्य के किसानों को मिली है नियमित, निर्बाध और सरप्लस बिजली, इसके साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक और बड़ा एलान करते हुए कहा कि राज्य में जल्द भरे जाएंगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 6,000 पद, सरकार ने 45 दिनों के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए तेज कर दी है गति, योग्यता के आधार पर और पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की जाएगी पूरी भर्ती
RELATED ARTICLES