फिर एक बार BJP सांसद के निशाने पर आए PM मोदी, 5 साल पहले का भाषण याद दिलाकर पूछे ये सवाल: जुमलेबाजी, देश की आर्थिक स्थिति, बेरोजगारी, किसान आंदोलन, अग्निपथ योजना सहित कई सियासी मुद्दों पर हमेशा अपनी ही मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर बोलने वाले बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को लिया आड़े हाथ, 5 साल पहले 2017 के स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी द्वारा दिए गए भाषण की याद दिलाकर स्वामी ने पूछा प्रधानमंत्री से बड़ा सवाल, ट्वीट कर स्वामी ने लिखा- ‘2017 में अपने आईडी (Independence Day) भाषण में, मोदी ने 2022 के 15 अगस्त तक हासिल करने के लिए निम्नलिखित वादे किए, 2 करोड़ नई नौकरियां हर साल, सभी (भारत के प्रत्येक परिवार) के लिए आवास, किसानों की आय दोगुनी करना, बुलेट ट्रेन, क्या ये सब हुआ है?’ यही नहीं सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आगे पीएम मोदी से पूछा कि- वह इस साल 15 अगस्त के भाषण में क्या वादा करने जा रहे हैं?’ लेकिन यक्ष प्रश्न यह है कि सुब्रह्मण्यम स्वामी सहित कई अन्य सुधीजनों की ये बातें कितने दिन में समझ पाएगी देश की भोली जनता?