कांग्रेस की ‘कलह’ पर पूर्व सांसद करण सिंह यादव का बड़ा बयान- ‘BSP और निर्दलीय विधायकों को नहीं देना चाहिए भाव’: पूर्व अलवर सांसद करण सिंह यादव का कांग्रेस की ‘सियासी कलह’ पर बड़ा बयान, बोले- ‘BSP और निर्दलीय विधायकों को नहीं देना चाहिए भाव, इनको भाव देने की नीति के कारण संगठन हो रहा कमजोर, जिन सीटों पर निर्दलीय और बसपा के विधायक हैं जीते, वहां कांग्रेस का संगठन हो रहा है बिलकुल जीरो’, करण सिंह यादव ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, सरकार बचाने के लिए सीएम गहलोत द्वारा इनको भाव देना उनकी मजबूरी, पूर्व सांसद करण सिंह ने दिया सुझाव- ‘जिन सीटों पर हारे हैं कांग्रेस प्रत्याशी, उन सीटों पर बने फॉर्मूला, जिसके तहत जीते हुए विधायक के बराबर पराजित नेता से हो समानता का व्यवहार’, करण सिंह यादव ने बताया यह बात प्रदेश प्रभारी अजय माकन को भी है बताई, डॉ. करण सिंह यादव हैं कद्दावर कांग्रेस नेता, बीजेपी की वसुंधरा सरकार में अलवर उपचुनाव में सांसद पद पर जीत की थी दर्ज

कांग्रेस की 'कलह' पर पूर्व सांसद करण सिंह यादव का बड़ा बयान(FILE PHOTO)
कांग्रेस की 'कलह' पर पूर्व सांसद करण सिंह यादव का बड़ा बयान(FILE PHOTO)

Leave a Reply