‘मैं नहीं जानता कौन अब्दुला कुट्टी, ना राजस्थान की जनता है जानती, बयान केवल पब्लिसिटी स्टंट’- महेश जोशी: राजस्थान की सियासत में उबाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी के बयान पर मुख्य सचेतक डॉ.महेश जोशी की पहली प्रतिक्रिया, बोले- ‘मैं जानता नहीं अब्दुल्ला कुट्टी कौन ?, ना राजस्थान की जनता जानती कौन है कुट्टी?, सनसनीखेज बयान देकर खुद चर्चित होना चाहते बस’, कुट्टी के बयान के बाद से पायलट समर्थक हैं हमलावर, जयपुर में तो कुट्टी का फूंका गया पुतला भी, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुला कुट्टी ने जयपुर दौरे के दौरान पायलट को लेकर कहा था-‘ पायलट जल्दी ही कांग्रेस छोड़ देंगे. यूपी में जितिन प्रसाद ने समय रहते कांग्रेस को छोड़ा. उम्मीद है अब सचिन पायलट भी जल्द ही छोड़ देंगे कांग्रेस को’

पायलट पर दिए बयान पर महेश जोशी की प्रतिक्रिया
पायलट पर दिए बयान पर महेश जोशी की प्रतिक्रिया

Leave a Reply