आय से अधिक संपत्ति मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला दोषी करार, 26 को मिलेगी सजा: हरियाणा की सियासत से जुडी बड़ी खबर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने चौटाला को दिया दोषी करार, शनिवार को सुनवाई के दौरान ओम प्रकाश चौटाला कोर्ट रूम में रहे मौजूद, अदालत में पूर्व सीएम की सजा पर 26 मई को होगी बहस, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दो दिन पहले मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद फैसला रख लिया था सुरक्षित, बता दें सीबीआई ने 26 मार्च, 2010 को पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की थी चार्जशीट, जिसमें बताया गया था कि ओपी चौटाला ने 1993 से 2006 के बीच कथित रूप से उनकी वैध आय से काफी अधिक 6.09 करोड़ रुपये की जुटाई है संपत्ति, ये उनकी आय से है कहीं ज्यादा, वहीं चौटाला परिवार इन आरोपों को हमेशा से ही राजनीति से बताता रहा है प्रेरित