बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के अभियान के दबाव में मोदी सरकार को कम करने पड़े दाम- गहलोत: केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल डीजल पर घटाई एक्साइज ड्यूटी, केंद्र के इस फैसले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बोला हमला, ट्वीट कर कहा- ‘कांग्रेस द्वारा देशभर में लगातार मंहगाई के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन एवं “नवसंकल्प शिविर, उदयपुर” में तय किए गए मंहगाई के विरुद्ध जनजागरण अभियान के दबाव से आज केंद्र सरकार को करना पड़ा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला, हालांकि पिछले दो महीने में ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम लगभग 10 रुपये प्रति लीटर बढ़े थे, ऐसे में आज की कटौती महज औपचारिकता आती है नजर, यदि केंद्र सरकार सही मायने में आमजन को राहत देना चाहती है तो एक्साइज ड्यूटी को घटाकर यूपीए सरकार के स्तर पर ले जाना चाहिए जिससे डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें करीब 70 रुपये प्रति लीटर से भी हो जाएंगी कम और आमजन को मंहगाई से मिल सकेगी राहत’
RELATED ARTICLES