पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विधायक सचिन पायलट का कल से दो दिवसीय टोंक दौरा, किसानों से होंगे रूबरू: कल सुबह 10.30 बजे टोंक पहुंचेंगे सचिन पायलट, किसानों के सम्मान में कांग्रेस मैदान में किसान बचाओ-देश बचाओ अभियान का करेंगे आगाज, टोंक विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर ग्रामपंचायतों का भी करेंगे दौरा, कल 10 जनवरी को चंदलाई, लवाधर, धांस,  हरचंदेड़ा, बमोर,  सोनवा, आरनिया माल, काबरा, ताखोली, साखना, छान, दाखिया, लांबा का करेंगे दौरा, तो वहीं 11 जनवरी को ग्राम पंचायत सोरण, देवपुरा, अर्नियाकेदार, मंडावर, देवली भांथी, हथोना, पराना, बारोनी का होगा दौरा, इस दौरान एक बार फिर देखने को मिलेगा पायलट का जलवा, कई जगहों पर स्वागत की तैयारियों में जुटे पायलट समर्थक

Img 4156 3720408 835x547 M
Img 4156 3720408 835x547 M

Leave a Reply