मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र, कर्मचारियों को बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ता देने के लिये लिखा पत्र, कहा- मेरी सरकार द्वारा कर्मचारियों को छठवें एवं सातवें वेतनमान में क्रमश: 164% एवं 17% महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया था, शिवराज सरकार द्वारा इस कर्मचारी हितैषी फैसले को रदद् करना दुराग्रहपूर्ण है, एक चुनी हुई सरकार के फैसले को बदलकर कर्मचारियों से बदला ले रही है शिवराज सरकार, हम इसका सड़क से सदन तक करेंगे विरोध, महामारी की इस विषम परिस्थिति में निर्णय को वापस लेकर राहत प्रदान करें

Img 20200406 182905
Img 20200406 182905

Leave a Reply