घर से भागे प्रेमी-जोड़े के लिए BJP विधायक ने बिठाई पंचायत, समझाइश कर मस्जिद में करवाया निकाह: बिहार के बेतिया में अजीबोगरीब शादी का मामला आया सामने, घर से भागे प्रेमी जोड़े का BJP विधायक विनय बिहारी ने मस्जिद में करवाया निकाह, बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के रहने वाले प्रेमी जोड़े के इस निकाह में बीजेपी विधायक समेत गांव वालों की भी रही सहभागिता, यह प्रेमी जोड़ा 10 दिन पहले घर से हो गया था फरार, दोनों के घर वाले शादी के लिए नहीं हो रहे थे तैयार, विधायक और गांव वालों की पहल पर दोनों का निकाह कराया गया स्थानीय मस्जिद में, शादी में लड़की के परिजन तो शामिल हुए लेकिन लड़के के घरवाले नहीं आये, लड़के के परिजनों ने इस आयोजन में शामिल होने से किया साफ इनकार, ऐसे हालात में विधायक विनय बिहारी ने बुलाई पंचायत, समझाइश के बाद करवाई शादी