RPN सिंह ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, BJP जॉइन कर स्वामी प्रसाद मौर्या को देंगे चुनौती- सूत्र: उत्तरप्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस महासचिव और झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, आरपीएन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा, लिखा- ‘राजनीतिक जीवन में शुरू करूंगा नया अध्याय’ आज करीब 3 बजे BJP में हो सकते हैं शामिल, आरपीएन सिंह का यूपी चुनाव की कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में था नाम, आरपीएन सिंह यूपी में पूर्वांचल के पडरौना के हैं रहने वाले, सूत्रों का दावा- भाजपा उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्या के सामने बना सकती है प्रत्याशी, भाजपा छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या का घेरने की तैयारी में पार्टी, पॉलिटॉक्स ने पहले ही दे दिए थे संकेत, आरपीएन सिंह छोड़ सकते हैं कांग्रेस पार्टी, आरपीएन सिंह 1996 से लेकर 2009 तक कुशीनगर जिले की पडरौना विधानसभा सीट से कांग्रेस के रहे विधायक, साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर कुशीनगर ( तत्कालीन पडरौना लोकसभा ) से जीत कर पहुंचे थे लोकसभा, यूपीए-2 सरकार में रोड एवं ट्रांसपोर्ट, पेट्रोलियम एवं गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं सिंह, 2009 लोकसभा चुनाव में आरपीएन ने यूपी में तत्कालीन बसपा सरकार के क़द्दावर नेता व बसपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या को हराकर पहुंचे थे लोकसभा वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व झारखंड प्रदेश के हैं प्रभारी, साल 2014 और 2019 लोकसभा के चुनाव में सिंह को हार का करना पड़ा सामना, आरपीएन के पिता स्व. सीपीएन सिंह इंदिरा गांधी सरकार में रह थे रक्षा राज्य मंत्री

RPN सिंह ने कांग्रेस को कहा- अलविदा
RPN सिंह ने कांग्रेस को कहा- अलविदा
Google search engine