लखीमपुर से हनुमानगढ़ की तुलना करने वाले बेवकूफ, PM-गृहमंत्री और नड्डा आएं हनुमानगढ- गहलोत: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भाजपा पर बड़ा हमला, लखीमपुर और हनुमानगढ़ की तुलना करने वालों को बताया बेवकूफ, सीएम गहलोत ने कहा- ‘लखीमपुर और हनुमानगढ़ मामले को कंमपेयर करने वाले हैं बेवकूफ लोग, देश में नहीं है बेवकूफों की कमी, भाजपा वाले कर रहे हैं बेवकूफी, देश और प्रदेश में भी, बिना मतलब करते हैं कंपेयर’, प्रियंका गांधी के राजस्थान आने के सवाल पर बोले सीएम गहलोत- ‘राजस्थान में है सरकार हमारी, भाजपा की जहां सरकारें हैं वहां हम जाएंगे, भाजपा के पदाधिकारी बन बैठे हैं मूर्ख, इनको सेंस ही नहीं है, जो कि मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बने बैठे, जयपुर में बैठे-बैठे सोशल मीडिया पर लिख देते हैं कुछ भी’, सीएम गहलोत ने प्रियंका और राहुल पर भाजपा के हमले पर कहा- ‘इनको तुलना करना भी नहीं आता, यहां विपक्ष के लोग आएंगे, राजस्थान में राजनाथ सिंह जी आएं, अमित शाह जी आएं, प्रियंका क्यों आएंगी?, सीएम गहलोत ने कहा- प्रधानमंत्री और गृहमंत्री, जेपी नड्डा को आना चाहिए, देखिए क्या हो रहा है हनुमानगढ़ में, भाजपा द्वारा प्रतिनिधिमंडल भेजना मुर्खतापूर्ण, जिस दिन मौत हुई उस दिन जाना था हनुमानगढ़’, हनुमानगढ़ में दलित की हत्या के मामले में भाजपा गहलोत सरकार पर बनी हुई है आक्रामक

प्रधानमंत्री-गृहमंत्री और नड्डा आएं हनुमानगढ- गहलोत(FILE PHOTO)
प्रधानमंत्री-गृहमंत्री और नड्डा आएं हनुमानगढ- गहलोत(FILE PHOTO)

Leave a Reply