मंत्री कौन नहीं बनना चाहता? हम तो चाहते हैं प्रधानमंत्री बनें, मौका तो मिले- वाजिब अली: बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों की मंत्री पद की दावेदारी बरकरार, विधायक वाजिब अली का बड़ा बयान- ‘मंत्री कौन नहीं बनना चाहता, हम तो चाहते हैं प्रधानमंत्री बनना, मौका तो मिले, हमें नहीं है कोई हड़बड़ी, मुख्यमंत्री यह जानते हैं बेहतर तरीके से, जिस दिन उचित समझेंगे कर देंगे मंत्रिमंडल विस्तार, जिस तरह की परिस्थितियों में चल रही है सरकार, वह है सबके सामने, हमारी प्राथमिकताएं को पूरा कर रही है गहलोत सरकार’, मंत्रिमंडल विस्तार में देरी से नाराजगी और बसपा से कांगेस में आए विधायकों में फूट के सवाल पर वाजिब ने कहा- अब हम हैं हाथी में नहीं पंजे में, पंजे से अब अलग करने के लिए तो काटनी पड़ेगी उंगली ही, सब उंगलियां नहीं होती है बराबर, लेकिन सबका होता है अलग अलग काम, सब हैं एकजुट, पिछले दिनों बसपा से कांग्रेस में विधायक नाराज होकर चले गए थे दिल्ली गया जिनसे बाद में की गई समझाइश, बसपा से कांग्रेस में आने वाले विधायक दो साल से कर रहे हैं मंत्री बनने का इंतजार