खाकी निक्कर में आग लगी फ़ोटो ने मचाया सियासी बवाल तो कमलनाथ के बयान ने किया आग में घी का काम: कांग्रेस पार्टी द्वारा एक ट्वीट में RSS का निक्कर जलते हुए दिखाए जाने के बाद से जारी हंगामे के बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान ने किया विवाद की आग में घी का काम, कमलनाथ ने कहा- भगवा पार्टी इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रही है, वो घबरा गए हैं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से, बीजेपी अपने आप को क्यों जोड़ती है निक्कर से? अगर कोई शख्स निक्कर पहनता है तो क्या वो रखता है बीजेपी से ताल्लुक? क्या बीजेपी में सभी पहनते हैं निक्कर? बीजेपी सिर्फ भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से भटकाना चाहती है लोगों का ध्यान, इसलिए वो खाकी निक्कर के मुद्दे को बेवजह दे रही है तूल,’ कमलनाथ ने आगे कहा- कभी-कभी बीजेपी जूतों और यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा पहने गए टी-शर्ट की करती है बात, लेकिन सत्ताधारी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 लाख रुपये की कीमत वाली सूट के बारे में नहीं करती है कोई बता, पीएम मोदी एक दिन में तीन बार बदलते हैं कपड़े, इस पर नहीं करता कोई बात

kamal nath rss modi 1663080820
kamal nath rss modi 1663080820
Google search engine