बीजेपी की बैठक में जमकर चले लात-घूंसे, पूर्व विधायक ने अपने ही नेता की कर दी पिटाई, अस्पताल में भर्ती: उत्तरप्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में हुआ जमकर बवाल, प्रदेश कार्यकारिणी में की वर्चुअल बैठक में शामिल होने के लिए सभी सदस्यों को आज गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर बुलाया गया था, यहीं पर भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य पृथ्वी सिंह और पवन गोयल के बीच में शहर विधानसभा क्षेत्र को लेकर चल रही थी कोई बात, इस दौरान पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी ने कर दिया दोनों के बीच में दखल, ओस पर पवन गोयल ने चौधरी से कहा- तुम बीच में क्यों बोल रहे हो, यहां वैश्य समाज को लेकर आपस में नोंकझोंक हो रही है,’ इसके बाद प्रशांत चौधरी ने पवन गोयल को वैश्य समाज पर टिप्पणी करते हुए जमकर दी गालियां, इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर चले लात घूंसे, लेकिन इस दौरान प्रशांत चौधरी ने पवन गोयल की कर दी जमकर पिटाई, तभी वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने दोनों में कराया बीच-बचाव, बताया जा रहा है कि इस झगड़े में पवन गोयल को आई हैं गंभीर चोटें, जिसके बाद उन्हें लोहिया नगर स्थित गायत्री अस्पताल में कराया गया है भर्ती

img 20210716 wa0209
img 20210716 wa0209
Google search engine