विरोध का डर या कुछ और…? राज ठाकरे ने रद्द किया अयोध्या दौरा, 22 मई को पुणे में करेंगे खुलासा: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने 5 जून को होने वाली अपनी अयोध्या यात्रा को किया स्थगित, ट्वीट कर कहा कि वह 22 मई को पुणे में अपनी रैली में इस पर साझा करेंगे अधिक जानकारी, राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने किया था विरोध, मांग की थी कि महाराष्ट्र मनसे प्रमुख ठाकरे अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों को ‘‘अपमानित’’ करने के लिए मांगें माफी, इससे पहले 17 अप्रैल को ठाकरे ने पुणे में घोषणा की थी कि वह भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए 5 जून को जाएंगे अयोध्या, अब ठाकरे के अयोध्या दौरा रद्द करने के बाद सियासी गलियारों में उठे सवाल, क्या यूपी में होने वाले विरोध से डर गए राज ठाकरे या उन्होंने की है कोई दूसरी प्लानिंग? इन सभी बातों का जवाब मिलेगा आगामी 22 मई को, अयोध्या दौरा कैंसल करने के बाद राज ठाकने ने 22 मई को पुणे में बुलाया है सभी कार्यकर्ताओं को, जहां राज ठाकरे करने जा रहे हैं एक सभा, माना जा रहा है इस सभा में वे अयोध्या दौरे के रद्द करने को लेकर तोड़ सकते हैं चुप्पी

img 20220520 wa0168
img 20220520 wa0168

Leave a Reply