करनाल में गरजे किसान, बोले टिकैत- ‘या तो खट्टर सरकार माने हमारी मांग या करे हमें गिरफ्तार’: हरियाणा में किसान नेताओं और करनाल प्रशासन के बीच मंगलवार को हुई वार्ता रही विफल, वार्ता विफल होने के बाद हजारों किसान पहुंचे अनाज मंडी, किसानों के इस रैले में किसान नेता राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढूनी भी है शामिल, इससे पहले प्रशासन से हुई बातचीत को लेकर बोले चढूनी- ‘करनाल प्रशासन और किसान नेताओं के बीच बातचीत विफल, हम अलग रणनीति मंडी में करेंगे तय,’ तो बोले किसान नेता राकेश टिकैत- ‘करनाल में सरकार नहीं सुन रही है किसानों की बात, या तो खट्टर सरकार माने मांगें या करे हमें गिरफ्तार, हम हरियाणा की जेलें भरने को भी हैं तैयार,’ किसानों के महामार्च को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, किसानों के महापंचायत को देखते हुए कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंदल और पानीपत में भड़काऊ बयानों और अफवाहों को रोकने के प्रयासों के तहत मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को कर दिया गया है निलंबित, किसानों एवं पुलिस के बीच 28 अगस्त को हुई झड़प के विरोध में करनाल की अनाज मंडी में किसान कर रहे हैं महापंचायत

करनाल में गरजे किसान
करनाल में गरजे किसान
Google search engine