पश्चिमी राजस्थान में अकाल की आहट, ‘तुरंत गिरदावरी करवा किसानों को मुआवजा दे सरकार’-राजे: प्रदेश में मानसून की बेरूखी और पश्चिमी राजस्थान में सूखे के आसार पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताई चिंता, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से किसानों को उचित मुआवजा देने की रखी मांग, प्रदेश सरकार से इस क्षेत्र में जल्द ही गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को जल्द उचित मुआवजा दिलवाने की रखी मांग, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट- ‘पश्चिमी राजस्थान है सूखे की चपेट में, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भी कुल बुवाई की केवल 10 से 15% फसलें ही है बची और खेती को करीब 2000 करोड़ के नुकसान का है अनुमान’, वसुंधरा राजे ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि, ‘प्रशासन की ओर से बिजली कटौती और कम वोल्टेज की सप्लाई और बढ़ते तापमान ने भी किसानों की तोड़ दी है कमर, जिससे किसानों की भी बढ़ गई है चिंता’, वसुंधरा राजे के अनुसार अन्नदाता को अब प्रशासन से सहायता की है उम्मीद, वसुंधरा राजे ने सरकार से की मांग, ‘राज्य सरकार को फसल खराबे की जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को देना चाहिए उचित मुआवजा’, पश्चिमी राजस्थान में इस बार मानसून की रही है बेरुखी, कम बरसात के चलते किसानों की कई हेक्टेयर में फसलें हो गई है खराब, जोधपुर में किसानों को हुआ है काफी नुकसान, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने निराश और परेशान किसानों की व्यथा प्रदेश सरकार के समक्ष रखते हुए उन्हें राहत देने की रखी है मांग, इससे पहले भी भारी बारिश से बर्बाद हुए किसानों को मदद देने की उठाई थी मांग, गहलोत सरकार ने तुरंत राहत देते हुए गिरदावरी के आदेश किए थे जारी
RELATED ARTICLES