‘फेल विधायक, बीजेपी से बैर नहीं, प्रदीप बत्रा तेरी खैर नहीं- रुडकी में BJP प्रत्याशी का अजब विरोध: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का घमासान, रुड़की विधानसभा में भाजपा विधायक और प्रत्याशी प्रदीप बत्रा का अनूठा विरोध, व्यापारियों ने लगवाया बैनर, जिसमें लिखा है- ‘फेल विधायक, बीजेपी से बैर नहीं, प्रदीप बत्ता तेरी खैर नहीं, भ्रष्टाचार के भेंट चढ़े पीड़ित व्यापारी’, स्थानीय व्यापारियों ने दुकानों के अलॉटमेंट में भ्रष्टाचार का लगाया है आरोप, 3.5 लाख रुपए लेकर केवल 75 हज़ार की रसीदें काटने का आरोप, बताया जा रहा है कि 23 दुकानदारों के साथ हुआ ऐसा, रुड़की विधानसभा में भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा का अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहा है विरोध, विधानसभा में बत्रा का विरोध इतना है कि उन्हें कई बार तो सीधे-सीधे नाराज लोगों का सामना भी करना पड़ा और वह वहां से भागते हुए ही आए थे नजर, भारतीय जनता पार्टी ने उन पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए टिकट देकर उतारा है मैदान में
RELATED ARTICLES