प्रियंका गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, उदयपुर के हितेन्द्र का शव रूस से जल्द भारत मंगवाने की मांग: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, इस बात की जानकारी देते हुए प्रियंका ने किया ट्वीट- ‘उदयपुर के हितेंद्र गरासिया की रूस में हो गई थी मृत्यु, उनका परिवार 6 महीनों से उनका शव लाने के लिए कर रहा है संघर्ष, उनकी बेटी उर्वशी गरासिया ने मुझसे मिलकर तथ्यों से कराया अवगत, उर्वशी बड़ी हिम्मत से उठा रही हैं आवाज, मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर संवेदनशीलता के साथ इस परिवार की मांग सुनने का किया है निवेदन’ प्रियंका गांधी ने हितेन्द्र गरासिया के परिवार के साथ मुलाकात की फोटो भी की है शेयर, प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा गया पत्र भी किया है शेयर, पत्र में पीएम मोदी से की गई है मांग, मामले में संज्ञान लेकर हितेन्द्र की पार्थिव देव को भारत जल्द मंगवाने की रखी गई है मांग, 17 जुलाई 2021 को हितेन्द्र गरासिया का रूस में हो गया था निधन, गरासिया का शव अब तक नहीं लाया जा सका है इंडिया, पार्थिव देह भारत मंगवाने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार काट रहा है चक्कर, गरासिया का परिवार प्रधानमंत्री कार्यालय के भी काट चुका है कई चक्कर
RELATED ARTICLES