भागलपुर में बम बनाते समय धमाका, 12 की मौत, पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से की बात, जताया शोक: बिहार के भागलपुर में बम बनाते समय हुए विस्फोट में 12 लोगों की हुई मौत, शहर के काजवली चक इलाके में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे हुआ जबरदस्त धमाका, इससे करीब 5 किमी तक का दहल उठा इलाका, बम फटने से ढह गए चार घर, घटना पर पीएम मोदी ने जताया शोक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर की बात, पीएम मोदी ने किया ट्वीट- ‘बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर देने वाली है पीड़ा, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की करता हूं कामना, घटना से जु़ड़े हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से भी हुई बात, प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को दी जा रही है हर संभव सहायता’ पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में मिली लोहे की कीलें, इस वजह से पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी कर रही है जांच, कुछ ही दिनों पहले IB ने भी भागलपुर पुलिस को किया था अलर्ट, भागलपुर के मायागंज अस्पताल में घायलों का इलाज जारी

भागलपुर में बम बनाते समय धमाका, 12 की मौत
भागलपुर में बम बनाते समय धमाका, 12 की मौत

Leave a Reply