फ्लाइट में ताबूत घेरता है ज्यादा जगह- यूक्रेन से नवीन का शव लाने को लेकर BJP विधायक का शर्मनाक बयान: यूक्रेन में जान गंवाने वाले कर्नाटक निवासी छात्र नवीन शेखरप्पा का शव भारत लाने का मामला, कर्नाटक के भाजपा विधायक अरविंद बेलाड़ी ने दिया असंवेदनशील बयान, बेलाडी ने पत्रकारों से कहा- ‘फ्लाइट में एक शव का ताबूत घेरता है 8 से 10 लोगों की जगह, शव लाने की जगह विमान में लाया जा सकता है लोगों को, बेलाडी हुबली-धारवाड़ क्षेत्र से हैं भाजपा विधायक, नवीन शेखरप्पा भी बेलाड़ी के विधानसभा क्षेत्र के थे निवासी, नवीन शेखरप्पा थे कर्नाटक के रहने वाले, 21 साल के नवीन यूक्रेन में रह कर रहे थे MBBS फोर्थ ईयर के स्टूडेंट, घर से खाना लेने के लिए निकले थे बाहर, यूक्रेन के खार्किव में एक रूसी हमले में हुई थी नवीन की मौत, यूक्रेन के रूस में जारी सैन्य अभियान के बीच भारतीयों को युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकालने के लिए भारत सरकार ने छेड़ा है ऑपरेशन गंगा अभियान, जिसके तहत भारतीयों को लाया जा रहा है रोमानिया और पोलेंड के रास्ते इंडिया

यूक्रेन से नवीन का शव लाने पर BJP विधायक का शर्मनाक बयान
यूक्रेन से नवीन का शव लाने पर BJP विधायक का शर्मनाक बयान

Leave a Reply