संकल्प लेकर जाना है सपा को जीतना है- मल्हनी के चुनावी रण में उतरे मुलायम ने की जनता से अपील: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम दौर का घमासान जारी, अंतिम चरण के लिए 7 मार्च को होगा मतदान, सभी सियासी दल अपने अपने तरीके से कर रहे हैं मतदाताओं को लुभाने की कोशिश, इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव एक बार फिर उतरे चुनावी रण में, जौनपुर के मल्हनी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बोले मुलायम- ‘यहां नौजवान बेरोजगार है, किसान को पैदावार की नहीं मिल रही मेहनत, सपा ने हमेशा गरीब, नौजवान की कही है बात, किसान को उसकी नहीं मिल रही है कीमत, आज की सरकार में हो रही है किसान की उपेक्षा, नौजवान को नहीं मिल रही नौकरी, सपा का है यही लक्ष्य कि गरीब, किसान, बेसहारा को मिले विशेष सुविधा, देश का विकास करना है तो किसानों को देनी होगी सुविधा और नौजवान के बारे में सोचना होगा, ऐसे में मैं आप सभी से करता हूं अपील, ‘संकल्प लेकर जाना है समाजवादी पार्टी को जीतना है’

मुलायम ने की जनता से अपील
मुलायम ने की जनता से अपील

Leave a Reply