29 नवम्बर को हो सकता है नवनिर्मित नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार: हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा भाजपा कोटे से 7 और जदयू कोटे से 5 विधायकों ने ली थी मंत्री पद की शपथ, इनमें से जदयू कोटे से मेवालाल चौधरी दे चुके हैं इस्तीफा, ऐसे में जदयू के नीतीश समेत बचे 5 मंत्री, लेकिन अब मंत्रिमंडल विस्तार में फिर दिखेगा बीजेपी का बढ़ा हुआ रुतबा, पिछली नीतीश सरकार में भाजपा के कोटे से डिप्टी सीएम समेत थे 13 मंत्री, जबकि सीएम को मिलाकर जदयू कोटे से थे 22 मंत्री, अबकी बार विस्तार में भाजपा के कोटे में मंत्रियों की संख्या हो सकती है 19, जबकि जदयू के कोटे से बनेंगे 16 मंत्री, यानी 29 को सम्भावित मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू के 11 और बीजेपी के 12 विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ, बिहार सरकार में है कुल 44 विभाग, वहीं मंत्रियों के लिए स्वीकृत हैं 36 ही पद, ऐसे में जो विभाग बचते हैं उन्हें मुख्यमंत्री ही देखते हैं, हाल ही में 16 नवम्बर को हुए मंत्रिमंडल गठन के बाद एक-एक मंत्री को पांच-पांच विभागों की दी गई है जिम्मेदारी

Navbharat Times32
Navbharat Times32
Google search engine