‘आगामी चुनाव में EVM की जा सकती है हैक’- चुनाव आयोग का फर्जी पत्र वायरल होने से मची खलबली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, 10 फरवरी को होने वाले प्रथम चरण के मैदान से ठीक पहले चुनाव आयोग के एक फर्जी पत्र से मची खलबली, केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से बलिया और ललितपुर के डीएम को भेजे गए एक फर्जी पत्र का हुआ है खुलासा, पत्र को अति गोपनीय बताते हुए लिखा गया कि, ‘जापान के चुनाव आयोग ने पाया है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है और पासवर्ड भी बदला जा सकता है, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से लाई जा रही ईवीएम को चुनाव के दिन किसी भी कंपनी के इंटरनेट नेटवर्क रख दिया जाए 200 मीटर दूर, साथ ही इन जानकारियों को राजनीतिक दलों से रखा जाये दूर, ऐसा न करने पर होगी सख्त कार्यवाही’, सामान्य डाक से भेजे गए इस पत्र की भाषा है अंग्रेजी है, लेकिन अंग्रेजी में लिखे इस पत्र में कई जगह स्पेलिंग मिस्टेक और व्याकरण की गलतियां पाई गईं, जिससे खुल गई पोल, हालांकि इस मामले को लेकर कर ली गई है FIR दर्ज

images (7)
images (7)

Leave a Reply