टिकट बंटवारे को लेकर आपसी कहासुनी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पटेल की जमकर हुई धुनाई, बाल बाल बची जान: उत्तरप्रदेश विधनसभा चुनाव का सियासी घमसान जारी, टिकट बंटवारे को लेकर ही कहासुनी में चले लात घूंसे, श्रावस्ती जनपद में पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल यूपीटी श्रावस्ती में कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे थे बैठक, इसमें बलरामपुर के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी थे मौजूद, कल शाम लगभग 5 बजे कुछ कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर शुरू कर दिया हंगामा, जनपद पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर दी जमकर पिटाई, जिसके बाद राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने भाग कर बचाई अपनी जान, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वाइरल, इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए बलरामपुर के जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव समेत चार लोगों को 6 साल के लिए पार्टी से कर दिया है