बापू को गाली देने वाले कालीचरण महाराज के अब भी नहीं बदले तेवर, कहा- बयान पर नहीं कोई पछतावा: महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में फंसे कालीचरण महाराज रायपुर की जेल से छूटने के बाद मंगलवार देर शाम पहुंचे इंदौर, कालीचरण महाराज ने रायपुर में आयोजित धर्मसभा में गांधीजी पर की थी विवादित टिप्पणी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर दाल दिया था जेल में, इस पुरे मामले में महाराज हाल ही में मिली थी जमानत, जमानत पर रिहा होने के बाद मंगलवार शाम इंदौर पहुंचे कालीचरण महाराज का अकोला, पुणे, देवास सहित अन्य जिलों के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, इंदौर पहुंचे कालीचरण महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘मैंने जो बयान दिया था, मैं आज भी हूं उस पर कायम, मुझे सच बोलने की सजा मिली है, आज मैं देवी अहिल्या की पावन नगरी इंदौर पहुंचा हूं, हिंदुओं को लेकर मैं लगातार काम करता रहा हूं और करता रहूंगा’

बयान पर नहीं कोई पछतावा
बयान पर नहीं कोई पछतावा
Google search engine