भले मुझसे न मिलें, न मुझे दें आशीर्वाद लेकिन रामविलास पासवान की बरसी में जरूर आएं नीतीश कुमार- चिराग: अपने पिता रामविलास पासवान की बरसी की तैयायरियों में जुटे सांसद चिराग पासवान आज दिल्ली से पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर चिराग पासवान ने कहा- वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपने पिता रामविलास पासवान की बरसी में आने के लिए देना चाहते थे निमंत्रण, लेकिन उन्हें नहीं मिला इसका मौका, रामविलास पासवान की बरसी में सभी लोग पहुंच रहे हैं, और बिहार के मुखिया होने के नाते नीतीश कुमार भी पहुंचें बरसी के कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हम आप लोगों के माध्यम से रविवार को बरसी कार्यक्रम में शामिल होने का देते हैं निमंत्रण, रामविलास पासवान उनके मित्र और सहयोगी थे, इसलिए वो उनकी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हों, भले ही वो मुझसे नहीं मिलें, मुझे आशीर्वाद नहीं दें लेकिन रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि जरूर दें
RELATED ARTICLES