‘हम आह भी भरें तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो नहीं होती चर्चा’- सिद्धू के बयान पर तिवारी तंज: कांग्रेस की कलह है की थमती नहीं, पंजाब सहित अन्य राज्यों में जारी विवाद हो या केन्द्रीय संगठन की आपसी कलह सामने आ ही जाती है, कुछ समय पहले G-23 गुट के नेताओं ने कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर आलाकमान के खिलाफ उठाई थी आवाज, जो की जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने के बाद रह गया है अब G-22, कांग्रेस के इस गुट के नेताओं पर लगा था बीजेपी का साथ देने का आरोप, लेकिन हाल ही में पंजाब कांग्रेस प्रभारी नवजोत सिंह सिद्धू के ‘ईंट से ईंट’ वाले वायरल वीडियो ने छेड़ दी है नई बहस, जिस पर तंज कसते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद मनीष तिवारी ने कसा तंज, सिद्धू का एक वीडियो ट्वीट करते हुए तिवारी ने लिखा- ‘हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती’, दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने एक व्यापार मंडल के एक कार्यक्रम के दौरान दिया था विवादित बयान, कहा था- ‘मैंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से कहा है कि अगर मैं पंजाब के लोगों की आशा और उम्मीद पर खरा उतर गया तो अगले 20 साल तक कांग्रेस को नहीं जाने दूंगा सत्ता से बाहर, लेकिन मुझे निर्णय नहीं लेने दिया गया तो मैं बजा दूंगा ईंट से ईंट’
RELATED ARTICLES