हाथी से उतर साइकिल की सवारी, ‘बाहुबली’ मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिब्कातुल्लाह सपा में शामिल: उत्तरप्रदेश चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्वांचल की सियासत में खासा दखल रखने वाले बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिब्कातुल्लाह अंसारी ने जॉइन की समाजवादी पार्टी, सपा के दफ्तर में अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता, बड़े भाई के जरिए नए दल में अंसारी परिवार का सियासी सफर होगा शुरू, सिब्कातुल्लाह अंसारी गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा सभा क्षेत्र से 2007 में सपा और 2012 में कौमी एकता दल से रहे हैं विधायक, साल 2017 में बसपा से मैदान में उतरे, लेकिन पराजय का करना पड़ा सामना, पंचायत चुनाव के दौरान ही अंसारी बंधुओं के हाथी से उतर कर साइकिल पर सवार होने की तैयार कर ली थी रणनीति, पूर्वांचल की करीब 10 सीटों पर अंसारी बंधुओं का है खासा प्रभाव
RELATED ARTICLES