हजार गहलोत भी हो जाएं पैदा तो भी ERCP को नहीं कर सकते पूरा- डॉ किरोड़ी का बड़ा बयान: विश्व आदिवासी दिवस पर मीणा हाईकोर्ट में आयोजित हुआ महाकुंभ, इस महाकुंभ से ERCP को लेकर डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने किया जल क्रांति का आगाज, विशाल सभा को संबोधित करने के बाद डॉ किरोड़ी हुए जयपुर कूच के लिए रवाना, डॉ किरोड़ी के साथ करीब 10 हजार लोग करेंगे कूच, इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए किरोड़ी ने दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुनौती, कहा- ‘ERCP को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं राजनीति, ERCP कुल 37000 हजार करोड़ का है प्रोजेक्ट लेकिन गहलोत साहब कह रहे हैं कि 10 हजार करोड़ राज्य सरकार देगी और परियोजना पूरी करेंगे, लेकिन मैं सीएम गहलोत से कहना चाहता हूँ कि अगर हजार गहलोत भी पैदा हो जाएं तो भी ERCP की परियोजना को इस तरह नहीं कर सकते पूरा, गहलोत साहब का खजाना हो चूका है खाली, खजाना तो सिर्फ मोदी जी के पास है, गहलोत साहब के अनुसार अगर ERCP प्रोजेक्ट बनाया गया तो नहीं मिलेगा किसानों को पूरा पानी’