बीजेपी ने हमेशा किया हमें अपमानित और JDU को कमजोर करने की कोशिश- बैठक में बोले नीतीश: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, जदयू विधायकों एवं सांसदों की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने किया बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का एलान, इस बैठक में सीएम नीतीश ने पूर्व जदयू नेता RCP सिंह की करतूतों का किया खुलासा और किस तरह पैसे की लेनदेन हुई इस बात से भी नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं को कराया अवगत, बैठक में नीतीश कुमार ने कहा- ‘बीजेपी ने हमेशा हमें किया अपमानित, बीजेपी लगातार पिछले कुछ समय से जदयू को कमजोर करने की कर रही है कोशिश, बीजेपी ने हमें दिया देखा और साथ गठबंधन धर्म निभाने में भी बीजेपी रही पीछे’, वहीं जदयू अब राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर बनाएगी प्रदेश में सरकार, शाम 4 बजे महागठबंधन के नेता एक साथ करेंगे राज्यपाल फागु सिंह चौहान से मुलाकात, सूत्रों के अनुसार महागठबंधन के नेता सीएम आवास पर एकजुट होकर जायेंगे राज्यपाल से मुलाकात करने, सरकार बनाने का फार्मूला भी हो चूका है तय, जदयू को CM तो राजद को डिप्टी सीएम के साथ मिलेगा गृह विभाग, तो कांग्रेस को मिलेगा स्पीकर का पद