vishvendra singh
vishvendra singh

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे विश्वेन्द्र सिंह के बेटे ने बीते दिन पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर लगाए थे गंभीर आरोप, अनिरुद्ध सिंह ने कहा था कि गहलोत साहब ने हमारे पारिवारिक झगड़े में आग में घी डालने का किया काम, वहीं आज विश्वेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया पर अशोक गहलोत से मांगी माफी, विश्वेन्द्र सिंह ने लिखा- तीन बार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, तीन बार पीसीसी चीफ व पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गहलोत जो हैं हमारे बहुत ही सीनियर नेता, उनके खिलाफ़ मेरी पत्नी और बेटे ने जो लगाएं हैं आरोप, वो हैं सरासर झूठे और बेबुनियाद, मेरी पत्नी व बेटे की आदत है झूठे व बेबुनियाद आरोप लगाने की, मैनें पूर्व में जब गहलोत सरकार के खिलाफ़ बगावत की थी, उसके बाद भी उन्होंने मुझे अपनी सरकार के मंत्रिमंडल में दी थी जगह, विश्वेन्द्र सिंह ने आगे कहा- गहलोत साहब ने मेरी विधानसभा में बहुत से ऐतिहासिक कार्यों को दी थी मंजूरी, उन सभी कार्यों को मैनें मंत्री रहते हुए करवाया था पूर्ण, गहलोत साहब हैं हमारे बहुत ही सीनियर और बुजुर्ग नेता, उनके खिलाफ़ मेरी पत्नी और बेटे ने जो आरोप लगाएं, उनके लिए मैं अपनी तरफ़ से गहलोत साहब से मांगता हूं माफी, मेरी पत्नी और बेटे ने पहले दिए थे अपने इंटरव्यू, गहलोत साहब ने तो किए थे बहुत ही प्रयास सुलह करवाने के लिए, लेकिन उनकी बातों को नकार दिया था इन दोनों ने

Leave a Reply