70 साल बाद भी लोगों को मुफ्त में पानी नहीं पिला सकते तो ऐसी बैठकों का नहीं कोई फायदा- बेनीवाल: जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को लेकर राजधानी में हुई रिव्यू मीटिंग में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी लिया भाग, लोकसभा में पांच बार उठा चुके ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के मामले पर इस बैठक में भी रखा मजबूती से पक्ष, वहीं जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवों-ढाणीयों में लोगो से लिए जाने वाले शुल्क को पूर्णतया माफ करने की रखी मांग, बेनीवाल ने कहा- आजादी के 70 साल बाद भी अगर हम लोगों को मुफ्त में पानी नहीं पिला सकते तो ऐसी बैठकों का नहीं कोई फायदा,’ इसके साथ ही बेनीवाल ने कहा- जहां पर बनी हुई हैं पक्की सड़कें वहां कटर से ही काटी जानी चाहिए सड़क, वहीं केंद्र की योजनाओं के उद्घाटन के दौरान उन्हें नहीं बुलाए जाने पर जताई आपत्ति, कहा- कई बार राज्य सरकार और जलदाय विभाग अपने स्तर पर ही प्लान तैयार करके उसमें कर देते हैं मनमर्जी से हेरफेर, जबकि ऐसे मामलों में सांसदों की भी ली जानी चाहिए राय

'मुफ्त में पानी नहीं पिला सकते तो ऐसी बैठकों का नहीं कोई फायदा'
'मुफ्त में पानी नहीं पिला सकते तो ऐसी बैठकों का नहीं कोई फायदा'

Leave a Reply