महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने दिया पार्टी से इस्तीफा, NCP में होंगे शामिल, भाजपा की ओर से इस्तीफे की हुई है पुष्टि, राज्य सरकार में मंत्री जयंत पाटिल का दावा— शुक्रवार को एनसीपी में शामिल होंगे एकनाथ खडसे, उद्धव सरकार में मिल सकता है मंत्री पद, 2015 में भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद फडणवीस सरकार से दे दिया था इस्तीफा, उसके बाद से बीजेपी की ओर से लगातार किया जा रहा साइड लाइन, 2019 में विधानसभा चुनावों से भी कटा था टिकट, इसी वजह से चल रहे थे नाराज

Eknath Khadse
Eknath Khadse
Google search engine